सिकंदराबाद – सोशल मीडिया पर सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह का फैक्ट्री ख़रीदने का फ़र्ज़ी ऑडियो वायरल हो गया। इस फ़र्ज़ी ऑडियो के विरुद्ध विधायक के सहकर्मी गौरव कुमार के द्वारा साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज करवाया गया है।
सोमवार को सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह का फैक्ट्री ख़रीदने का फ़र्ज़ी ऑडियो वायरल हो गया। जिसमे एक फैक्ट्री के मालिक से ख़रीदारी को लेकर बातचीत हो रही है जिसमे उसे डराया और धमकाया जा रहा है। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो फ़र्ज़ी ऑडियो वायरल हो रहा है उनका उससे कुछ भी लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि एआई (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) के द्वारा इस फ़र्ज़ी ऑडियो को बनाकर मुझे बदनाम करने की साज़िश की जा रही है। विधायक के सहकर्मी गौरव कुमार के द्वारा साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के विरुद्ध धारा 318(4), 66C, 84C में मुक़दमा दर्ज करवाया है।
