सिकन्द्राबाद: महंत यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने मोहल्ला शेखवाड़ा में जुमे की नमाज के बाद धार्मिक स्थल के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। डीएम-एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और सुरक्षा के लिए धारा 144 लागू की है।
देर रात करीब साढ़े आठ बजे जामा मस्जिद में संभ्रांत लोग नमाज पढ़ने के लिए चले गए। उस समय बाहर खड़े
अराजक तत्वों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान करीब 250 लोगों ने एकजुट होकर पथराव किया।
बवाल के बाद मौके पर प्रशासन के आलाधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। डीएम-एसएसपी, पीएसी व कई थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस पत्थरबाजी में सिकंदराबाद कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रतन के घायल होने की खबर थी लेकिन एसएसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर को कोई चोट नहीं आई है,वे पूर्ण स्वस्थ है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इस घटना में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। देखे एसएसपी का बयान –
एडीएम प्रशासन डॉ प्रशांत कुमार,एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसडीएम रेनू सिंह,सीओ पूर्णिमा सिंह और आसपास के थानों की भारी पुलिस तथा पीएसी नगर में तैनात की गई है।
मेघनाद, कुंभकर्ण की तारीफ
गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने रावण और उसके भाइयों की तारीफ की और फिर पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की। 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया गया था। गाजियाबाद के हिंदी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जोकि अमर बलिदानी मेजर आसाराम त्यागी सेवा संस्थान द्वारा करवाया गया। यति ने मेघनाद, कुंभकर्ण की तारीफ करते हुए रावण के बारे में कहा कि उन्होंने “छोटी गलती” की। उनकी गलती क्या थी,रावण ने एक छोटा अपराध किया और लाखों साल हो गए हम आज भी रावण को जला रहे हैं।
पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान पर विवादित बातें
यति ने लोगों से ये तक अपील कर दी कि मेघनाद,कुंभकर्ण और रावण का पुतला न जलाएं। उन्होंने कहा कि “हम हर साल मेघनाद को जलाते हैं, इस धरती पर उसके जैसा चरित्रवान व्यक्ति पैदा नहीं हुआ। मेघनाद जैसा वैज्ञानिक योद्धा पैदा नहीं हुआ। “यति ने इसके बाद पैगंबर पर बेहद आपत्तिजनक बातें कर दी। उन्होंने कहा- कोई रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं? सब रिकॉर्ड करना और वायरल करना। यति ने पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान पर विवादित बातें कहीं। वीडियो वायरल होने के बाद सिहानी गेट थाने में उनके खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में यति के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
कौन है नरसिंहानंद सरस्वती…
गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के यति नरसिंहानंद सरस्वती महंत हैं और पूर्व बीजेपी सांसद बीएल शर्मा को वो अपना गुरु मानते हैं। ऐसा बताया जाता है कि यति अखिल भारतीय संत परिषद का राष्ट्रीय संयोजक भी है। यति के संबंध में ऐसी बातें भी सामने आती हैं कि रूस में उन्होंने अपनी पढ़ाई की है और मॉस्को व लंदन समेत कई जगहों पर काम कर चुके हैं। यति समाजवादी पार्टी से भी जुड़ चुके है। “हिन्दू स्वाभिमान” नामक एक संस्था भी वो चलाते हैं। हिन्दू युवाओं के साथ ही बच्चों को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के लिए यति “धर्म सेना” का भी गठन कर चुके हैं।