सिकंदराबाद – ऑल इंडिया स्टांप वेंडर्स संगठन के आह्वान पर तहसील सिकंदराबाद के स्टांप वेंडर मंगलवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। तहसील के स्टांप विक्रेताओ ने उपनिबंधक को अपनी पांच सूत्रीय माँगो का ज्ञापन दिया। मांगो में फिजिकल स्टांप पेपर खत्म होने पर ई-स्टांप में 1% कमीशन का आश्वासन पूर्ण किया जाए। स्टाम्प होल्डिंग कॉरपोरेशन प्रदेश में इंटर स्टांपिंग व्यवस्था संभाल पाने में नाकाम है यह व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन विभाग से क्रियान्वयन कराया जाए। स्टांपिंग बिक्री की अत्यंत जटिल व्यवस्था को आसान किया जाए। स्टाम्प होल्डिंग कॉरपोरेशन के नोडल कार्यालय द्वारा वेंडरों का उत्पीड़न ना किया जाए। स्टाम्प सेफ्टी फिकेशन प्रक्रिया को सरल किया जाए। प्रदेश के बिल्डर का आईडी कार्ड तत्काल जारी किया जाए। स्टांप वेंडर कल्याण अधिनियम पारित किया जाए जैसी मांगो को लेकर तहसील के सभी स्टाम्प विक्रेता हड़ताल पर रहे। हड़ताल के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मौके पर ललित कुमार जैन ,मूलचंद, ओमपाल, ईश्वर चंद, अमित कुमार, गोपाल कृष्ण, प्रेम प्रकाश, गर्ग मनोज, लवधेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
