सिकंदराबाद – पारा इस बार 46 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया। सूरज की तमतमाहट का ही परिणाम रहा कि पारा 46 डिग्री पर पहुंच गया। तेजी से चढ़े पारे की वजह से दिन भर लू के थपेड़ों से नगर के लोग बेहाल रहे। ऐसा लग रहा है जैसे आसमान से आग बरस रही है। आलम यह रहा कि गर्मी से बेहाल लोग सड़कों पर निकलने से परहेज़ कर रहे हैं। सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहता है। तममताए सूरज की किरणों ने सुबह से बेहाल करना शुरू किया तो शाम पांच बजे तक सूरज का सितम जारी रहा। गर्मी का आलम यह है कि लोगों को घरों में एसी, कूलर में बैठकर भी राहत नही मिल रही है। भीषण गर्मी के कारण एसी और कूलर भी बेहाल पड़े हुए है। वही बिजली भी इस समय जमकर लोगो को रुला रही है। मौसम के बदले मिजाज और बेतहाशा गर्मी ने शरीर को निचोड़कर रख दिया। गर्मी का प्रकोप अत्यधिक होने की वजह से कई लोग चक्कर खाकर गिर रहे हैं। मौसम विभाग के माने तो फ़िलहाल अभी इस सताने वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
