सिकंदराबाद – कोतवाली क्षेत्र के सिरोधन रोड स्थित नाले में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। नाले में पड़े हुए शव की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार सिरोधन रोड स्थित नाले में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नाले में पड़े हुए शव की सूचना पुलिस को दी गई।शव की शिनाख्त नन्हे पुत्र राजपाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी दमीनगर बदायूं के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक युवक मज़दूरी करता था। क़यास लगाया जा रहा है कि उसकी मौत नाले में गिरने से हुई है। कायस्थवाडा चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कर इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।