सिकंदराबाद – कोतवाली क्षेत्र के गांव भराना में तालाब के किनारे से काटे गए पेड़ को रखने को लेकर हुए विवाद में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपेार्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव भराना निवासी सतेंद्र पुत्र फूल सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को वे और उसका भाई मांगेराम घर के सामने खड़े थे। उनके घर के सामने की ही पोखर की सफाई का कार्य चल रहा था। सफाई के दौरान पोखर किनारे खड़े पेड़ को जीसीबी से गिरा दिया गया जिनको उनकी जमीन में रखने लगे। जिसका मांगेराम ने विरोध किया। इस पर गांव निवासी युवकों ने उसके भाई के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की एवं जान से मारने की नियत से उसके ऊपर फायर झोंक दिया। जिससे उसके भाई की कनपटी पर गोली लगी और सिर में गंभीर चोट आयी। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल मांगेराम को आनन-फ़ानन में उपचार के लिए सिकंदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीओ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
