सिकंदराबाद – खुर्जा गेट चौकी क्षेत्र में चैकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ कार सवार युवकों ने अभद्रता की। पुलिसकर्मियों की तहरीर पर कार सवार युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर चार आरोपीयो को हिरासत में ले लिया गया है।
तहरीर देकर पुलिसकर्मी अजीत सिंह ने बताया कि वे शुक्रवार की शाम को साथी पुलिसकर्मी विजय पटेल के साथ खुर्जा गेट चौकी क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे। तभी एक काले शीशे लगी कार उनको दिखाई दी जिसको उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो कार सवारों ने कार तेज़ी का साथ दौड़ा दी। पीछा करते हुए उनको दनकौर रोड पर रोकने का प्रयास किया तो कार सवार पाँचों लोग पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने लगे। सूचना पाकर मौक़े पर पुलिस के साथ पहुँचे खुर्जा चौकी प्रभारी सरवर हुसैन ने चार लोगो को हिरासत में ले लिया जबकि उनका एक साथी मौक़े से फ़रार हो गया। पुलिस पूछतांछ में आरोपीयो ने अपने नाम गौरव, आशीष, आशीष और रिंकु बताये हैं। कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि आरोपीयो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
