सिकंदराबाद – औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैसर्स गुडलक इंडिया लिमिटेड द्वारा सिकंदराबाद क्षेत्र स्थित गेंदपुर-शेखपुर में एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ते हुए मियावाकी पद्धति से क्रमबद्ध तरीके से 12000 पौधों का पौधारोपण किया गया। मियावाकी पद्धति द्वारा किए गए पौधारोपण की सभी अधिकारियों द्वारा काफी सराहना की गई। आसान भाषा में समझें तो मियावाकी तकनीक एक छोटी सी जगह में जंगल उगाने का बेहतरीन तरीका है। मियावाकी जंगल को खास प्रक्रिया के जरिए उगाया जाता है, ताकि ये हमेशा हरे-भरे रहें। जंगल उगाने के इस खास तरीके को जापान के बॉटेनिस्ट अकीरा मियावाकी ने खोजा था। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में विनीता सिंह डीएफओ (वन विभाग), सपना श्रीवास्तव (RO प्रदूषण विभाग), गीतेश चंद्र (प्रदूषण विभाग) एवं कंपनी के पदाधिकारी शंभूनाथ सिंह, विकास वर्मा, अनुराग सिंह एवं अनिल नेगी द्वारा पौधारोपण किया गया।
