April 16, 2025 4:04 pm

श्रद्धालुओं से भरी कार बनी आग का गोला, 9 लोग झुलसे

106 Views

बुलंदशहर – जहांगीराबाद क्षेत्र में रविवार सुबह गंगा स्नान को अनूपशहर जा रहे गांव ककरई निवासी श्रद्धालुओं की कार में अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जहांगीराबाद थाना प्रभारी ने बताया कि ककरीय गांव के कुछ लोग मारुति वैन से गंगा स्नान के लिए अनूपशहर जा रहे थे। जहांगीराबाद के पास तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं की वैन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वैन में आग लग गई। जिससे चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वैन से श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वैन में चार लड़की, चार महिला और एक युवक सहित 9 लोग सवार थे। वैन के सवार सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए। कार में सीएनजी लगी थी जिस कारण आग लगना बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन जब्त कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस ने बताया कि हादसे में ककरई निवासी मंजू पत्नी हरि प्रताप, उनका बेटा हिमांशु, रानी पत्नी रनवीर, मीनाक्षी पुत्री देवेंद्र, मीनाक्षी की मां श्वेता, बहन मोहनी, पिंकी पुत्री राहुल व उसकी बहन मुस्कान के अलावा राजबाला पत्नी श्योराज झुलस गई हैं। गंभीर हालत के चलते सभी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।

Published On

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Comment

Trending

Share Market

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 0 8 4 9 0
Users Today : 1
Users Yesterday : 4