April 16, 2025 3:59 pm

शिक्षकों की समाज के निर्माण में अहम भूमिका – विधायक

114 Views

सिकंदराबाद – शुक्रवार को नगर के शिव मंदिर छुट्टन लाल काका गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य ग्राम प्रधानों और प्रधानाध्यापकों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियां के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मी राज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने सयुंक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक हमारे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्हें अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से जागरूक और प्रतिबद्ध होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने कहा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच बढ़ाने में हमारे ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक हमारे समाज के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं इन लोगों की भूमिका ने केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

हमें मिलकर काम करना होगा ताकि हमारे बच्चे अच्छी तरह शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने जीवन में आगे बढ़े। कार्यशाला के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प, डीबीटी,विद्यालय प्रबंधन समिति, निपुण भारत मिशन,आउट ऑफ स्कूल बच्चे तथा बालिका शिक्षा आदि विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय सलेमपुर की बालिकाओं के द्वारा सरस्वती सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम वार्डन बीना के निर्देशन में प्रस्तुत किए गए। कार्यशाला में उपस्थित ग्राम प्रधानों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए तथा सहयोग का आश्वासन दिया। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, ग्राम विकास अधिकारी निशांत पांडे, डॉ आनंद सिंह, अमोल, रतन, मुकेश कुमार यादव, दिव्यहंस दीपक, पुष्पेंद्र, योगेंद्र, चमन भाटी,जितेंद्र बिष्ट, अनिल कुमार अमित कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Published On

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Comment

Trending

Share Market

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 0 8 4 9 0
Users Today : 1
Users Yesterday : 4