April 16, 2025 3:59 pm

सिलिंडर हादसे के पीड़ित परिवार को सपा प्रतिनिधि मंडल ने दी आर्थिक मदद, सौंपा 60 हज़ार का चैक

111 Views

सिकन्दराबाद- समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को हुए सिलिंडर हादसे के पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिए 60,000 रुपये का चेक सौंपा। इस पहल का उद्देश्य संकटग्रस्त परिवारों को तात्कालिक राहत पहुंचाना और उनके पुनर्वास में सहायता करना है।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में सिलिंडर हादसे में मृतक के परिजनों की आर्थिक सहायता करते हुए 60 हज़ार रुपए का चेक सौंपा। हादसे के बाद से सपा कार्यकर्ता लगातार पीड़ितों के संपर्क में रहे और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। जिसमें विनय शर्मा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ने 1500 हजार रुपए ,महेश यादव ने 12000 हजार रुपए , धर्मवीर पूर्व प्रधान पिलखनवाली ने 10000 हजार रुपए, दिनेश चौधरी ने 12000 हजार रुपए एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सैयद हिमायत अली ने 11000 हजार रुपये सहायता के रूप में दिए। इस दौरान सपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।सपा पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार से भी पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा देने की अपील की, जिससे उनका जीवन सामान्य हो सके। इस मौके पर विपिन शर्मा, महेश सिंह यादव, धर्मवीर यादव, सैयद हिमायत अली पूर्व जिला अध्यक्ष सपा, विपिन यादव सहित सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Published On

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Comment

Trending

Share Market

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 0 8 4 9 0
Users Today : 1
Users Yesterday : 4