April 16, 2025 4:02 pm

तुषार तिवारी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

64 Views

बुलंदशहर- मंगलवार को यमुनापुरम स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया ने पीएमसी के तत्वावधान में आयोजित तुषार तिवारी मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार तुषार तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहला मैच एसएनएस जूनियर और एक्सजीएल स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। एसएनएस जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे अधिक अक्की ने 39 गेंट में 29 रन की पारी खेली।

जबकि एक्सजीएल की ओर से आर्यन शर्मा ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सजीएल की टीम ने आर्यन और लकी के 27 व सिद्धार्थ भाटी के 29 रन की बदौलत 14.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एसएनएस जूनियर की ओर से अक्की, शिवांश शर्मा और सनी ने एक-एक विकेट हासिल किया। जबकि दूसरे मैच में बालाजी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने एल्पाइन क्रिकेट एकेडमी खुर्जा की 42 रनों से हराया।

पहले खेलते हुए बालाजी एकेडमी की टीम ने राघव के 43 रनों की बदलौत आठ विकेट पर 137 रन बनाए। एल्पाइन एकेडमी की ओर से कृष्णा शर्मा ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एप्लाइन की टीम 95 रन पर ढेर हो गई। बालाजी की ओर से अरशद खान और उमंग ने तीन-तीन विकेट लिए। अंपायर की भूमिका मुनेश गिरी और महेंद्र ने निभाई। मौके पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य मुकुल शर्मा, इंद्रपाल कौशिक, आसिफ खान, अध्यक्ष कपिल गौड़, सचिव मोहित गौमत, उपाध्यक्ष वंदना शास्त्री, कोषाध्यक्ष साजिद सैफी, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ भूपेंद्र शर्मा, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ राहुल सक्सेना, हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ अनिल शर्मा, स्याना तहसील अध्यक्ष मुकेश लोधी, हिंद वायर के संपादक मनीष शर्मा, अनिल लोधी, पुनीत शर्मा, यतिन शर्मा, रिंकू सिंह, सचिन शर्मा, कपिल सिंह, कुलदीप पंडित, हितेश गुप्ता, अमित सक्सेना मौजूद रहे।

Published On

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Comment

Trending

Share Market

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 0 8 4 9 0
Users Today : 1
Users Yesterday : 4