सिकंदराबाद – नगर के मोहल्ला छासियावाडा व शिवाजी नगर निवासी गौरव सैनी व प्रियांशु सैनी ने दिल्ली में हुई पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मॉडल जितकर नगर का नाम रोशन किया जिससे नगर व परिवार में हर्ष का माहौल है।बताते चले की प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के पीतमपुरा में किया गया था जिसमें मोहल्ला छासियावाड़ा निवासी गौरव सैनी ने 74 वर्ग किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीत कर नगर का नाम रोशन किया वही दनकौर रोड़ स्थित मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी प्रियांशु सैनी ने 64 किलो ग्राम में गोल्ड मेडल जीता दोनों खिलाड़ियों को नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है ।जिनका मुकाबला 8 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। गौरव और प्रियांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षकों, परिवार के सदस्यों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने कहा, “यह हमारे नगर और देश के लिए गर्व का क्षण है। हम आगे भी अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने और देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करने का प्रयास करेंगे।गौरव और प्रियांशु की इस शानदार सफलता पर नगरवासियों, परिवारजनों और मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
