April 16, 2025 3:57 pm

बालाजी एकेडमी ने जीता तुषार तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

75 Views

बुलंदशहर – पीएमसी द्वारा आयोजित तुषार तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बालाजी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और नकद इनाम देकर सम्मानित किया।
नगर के यमुनापुरम स्टेडियम में पीएमसी (प्रेस मीडिया क्लब) द्वारा 19 से 23 नवंबर तक तुषार तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शनिवार को टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बालाजी क्रिकेट एकेडमी और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शिवम के नाबाद 51 और आयुष के नाबाद 20 रनों की बदौलत निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 133 रन बनाए। नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से नकुल सिंह ने दो और रमन व रजत सिरोही ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेशनल क्रिकेट एकेडमी की टीम एक गेंद शेष रहते 104 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सबसे अधिक कुनाल ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। बालाजी क्रिकेट एकेडमी की ओर से अर्जुन ने केवल पांच गेंद में ही तीन विकेट लेकर बालाजी की टीम को 29 रनों से जीत दिला दी। जबकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के पांच बल्लेबाज रन आउट हुए। फाइनल मैच में शानदार पारी के लिए शिवम शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और टूर्नामेंट में दो पचासे लगाने के लिए प्लेयर ऑफ दा सीरीज का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे सेंट मोमिना ग्रुप के संचालक शाह फैसल, भाजपा नेता हितेश गर्ग, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी और क्रीडा अधिकारी नवीन कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 11 हजार रुपये नकद तथा उप विजेता को ट्रॉफी और सात हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया। जबकि सभासद सुखदेव शर्मा ने शानदार खेल दिखाने वाले दो खिलाड़ियों को 250-250 रुपये इनाम दिया। इस दौरान अतिथि शाह फैसल ने घोषणा की कि दिसंबर माह में एक और क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाए। इसके लिए अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी, बालाजी क्रिकेट एकेडमी के संचालक मुनेश गिरी ने 11-11 हजार और सभासद सुखदेव शर्मा ने 5100 रुपये देने की घोषणा की।

Published On

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Comment

Trending

Share Market

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 0 8 4 9 0
Users Today : 1
Users Yesterday : 4