सिकंदराबाद – नगर के मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी स्थित गुजरती देवी आईटीआई में सोमवार को प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियों के लिए टैबलेट और स्मार्ट फोन योजना के अंतर्गत विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए। टेबलेट वितरण के दौरान विधायक न कहा की इस पहल का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल शिक्षा की ओर प्रेरित करना और उनके पढ़ाई के साधनों को आधुनिक बनाना है। डिजिटल युग में शिक्षा को स्मार्ट और सुलभ बनाना सरकार की प्राथमिकता है। टैबलेट के माध्यम से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी, जो उनकी पढ़ाई को और बेहतर बनाएगी। विधायक ने यह बताया कि यह पहल राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य तकनीकी संसाधनों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के छात्रों तक पहुंचाना है। सभी छात्रों के टेबलेट पाकर चहरे खिले हुए नज़र आये और उन्होंने कहा कि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतर तरीके से अध्ययन कर पाएंगे। आईटीआई के प्रबंधक ठाकुर दुष्यंत सिंह ने विधायक लक्ष्मी राज सिंह व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन राजपूत ने किया। इस मौके पर त्रिवेश राम गुप्ता, वीरेंद्र मलिक, प्रवीण कुमार, विक्रम भाटी समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।
