April 16, 2025 3:57 pm

नवीन भवन का शिलान्यास: राज्य मंत्री ने एमएस इंटर कॉलेज के नए भवन की रखी आधारशिला

158 Views

सिकंदराबाद – नगर स्थित एम एस इंटर कॉलेज के नए भवन का वन एवं पर्यावरण मंत्री ने शिलान्यास किया।


बुधवार को नगर स्थित एम एस इंटर कॉलेज के नए भवन का शिलान्यास मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना एवं विशिष्ठ अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह एवं नगर पालिका चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित ने सयुंक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।

शिलान्यास के उपरांत नए भवन के निर्माण से विद्यालय में शिक्षा के स्तर को और अधिक सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। भवन में आधुनिक कक्षाओं के साथ-साथ पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लासरूम और खेल सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

शिलान्यास समारोह में बोलते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि शिक्षा ही किसी भी समाज की प्रगति का मूल है। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। इस भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर माहौल मिलेगा और उनकी शिक्षा गुणवत्ता में सुधार होगा और वे इस भवन निर्माण में अपना हर संभव योगदान देंगे। उन्होंने अपने संबोधन में इस संस्था को निरंतर 1886 से उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए प्रबंधक नितिन भटनागर की सरहाना की।

इस अवसर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि विधालय के नए भवन का शिलान्यास होने पर प्रबंध तंत्र को बधाई और इस कार्य के लिए वे पूरी तरह से समर्पित है और भवन निर्माण हेतु हर तरह की आर्थिक मदद के लिए विधालय परिवार के साथ खड़े है। वही डॉ प्रदीप दीक्षित ने कहा कि वे इस विधालय की ही देन है और इसकी वजह से ही वे आज इस मुकाम पर खड़े है। वे हर संभव मदद के लिए तत्पर है। प्रबंधक नितिन भटनागर ने कहा कि यह परियोजना जल्द ही पूर्ण होगी और इससे क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू बुद्धदेव ने एवं संचालन डॉ फ़ारूक़ ने किया। इस मौके पर कॉलेज प्रधानाचार्य सैयद ग़ुलाम अस्करी नक़बी, ऐज़ाज़ुद्दीन, उमेश सक्सेना, एडवोकेट प्रशांत जोहरी, प्रवीण भटनागर, इस्लाम मलिक, राजीव द्विवेदी, दीप्ति भदोरिया, नीलम द्विवेदी, अतुल गौतम, राम मोहन वशिष्ठ, विजय स्वरूप राही, अरविंद कुमार, प्रदीप गोयल, गीता शेखावत, अलका चौधरी, मयंक सक्सेना, नारायण सिंह, जगत सिंह सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र उपस्थित रहे।

Published On

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Comment

Trending

Share Market

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 0 8 4 9 0
Users Today : 1
Users Yesterday : 4