April 16, 2025 4:02 pm

सौरभ शर्मा का विजय मर्चेंट ट्रॉफी में चयन परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल

119 Views

सिकन्दराबाद- बीसीसीआई की अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमे नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा निवासी सौरभ शर्मा पुत्र आदेश शर्मा का चयन हुआ है । यह खबर उनके परिवार, मित्रों और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। सौरभ शर्मा विगत 4 वर्षों से क्रिकेट का प्रशिक्षण नगर की एमएस क्रिकेट एकेडमी के संचालक मोहित शर्मा के नेतृत्व में ले रहे थे।आज वह अपनी कड़ी मेहनत और बेहतरीन खेल कौशल के चलते इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनकी इस उपलब्धि से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी कि लगन और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। सौरभ के माता पिता ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व और खुशी का पल है। सौरभ ने हमेशा से क्रिकेट के प्रति अपनी गहरी रुचि और जुनून दिखाया है। उसकी मेहनत और संघर्ष ने आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। कोच मोहित शर्मा ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा की सौरभ एक अच्छा ऑलराउंडर लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर खिलाड़ी है। मुझे विश्वास है कि वह इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे और हमारी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। सौरभ का चयन उनकी प्रतिभा और मेहनत का प्रमाण है। उनके इस चयन से स्थानीय क्षेत्र में भी उत्साह और जोश का माहौल है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सौरभ शर्मा ने इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपने परिवार और कोच का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। मैं इस अवसर को पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करूंगा और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करूंगा।विजय मर्चेंट ट्रॉफी का ग्वालियर में 6 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ मुकाबला होगा।

Published On

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Comment

Trending

Share Market

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 0 8 4 9 0
Users Today : 1
Users Yesterday : 4