सिकंदराबाद – क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर रविवार को नगर स्थित पावन कुटीर में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया गया। विधायक का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से फूलमाला ,ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ केक काटकर मनाया। कार्यक्रम के दौरान, विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा मैं अपने जन्मदिवस पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को जनता के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अत्यंत गर्व महसूस कर रहा हूँ।
मुझे आप सभी का जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं और मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है की आप सभी का प्यार और स्नेह मुझे हमेशा ऐसे ही मिलता रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह ने विधायक को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, डिबाई विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी, कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन डीके शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, जिला महामंत्री संजय गुर्जर, पूर्व विधायक विजेंद्र खटीक, जिला महामंत्री संजय चौधरी, ऊषा बंसल, अरविंद दीक्षित, सिकंदराबाद चेयरमैन प्रदीप दीक्षित, गुलावठी चेयरमैन शैलेश तेवतिया, ककोड़ चेयरमैन मोहित सिंघल सहित जिले के पदाधिकारी , वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।