सिकंदराबाद – नगर के किशन तालाब स्थित मैदान पर माँ भगवती सेवा समिति के तत्वावधान में आज भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साहपूर्ण सहभाग देखने को मिला।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर भक्तिमय वातावरण में शामिल हुईं। यात्रा चैम्बर की धर्मशाला से प्रारंभ होकर किशन तालाब स्थित कथा स्थल तक निकली।
कलश यात्रा के दौरान वातावरण “हरे राम, हरे कृष्ण” और भजन-कीर्तन से भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर कथा व्यास विश्व प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत महापुराण के महत्व और जीवन में इसके अमूल्य संदेशों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्रों का वर्णन है, जो हमें धर्म, भक्ति और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने श्रीमद्भागवत कथा के दिव्य रस का आनंद लिया।
आयोजन समिति के प्रधान विपुल गर्ग ने बताया कि यह कथा 17 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से साँय 6 बजे तक होगी। उन्होंने सभी नगरवासीवासियो से यह अनुरोध भी किया कि अधिक से अधिक संख्या में कथा में पहुँचकर धर्मलाभ उठाये। इस मौके पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह, नगर पालिका चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित, पंडित सचिन शर्मा, अंशु शर्मा, उज्जल गोयल, विशाल चौधरी, आकाश लाला, हनी कंसल, वैभव बंसल, रितिक सिंघल, वरूण गोयल, नितिन गोयल, अर्चित अग्रवाल, वैभव गोयल, कुलदीप वर्मा सहित हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।