सिकंदराबाद – नगर के किशन तालाब मंदिर के मैदान पर माँ भगवती सेवा समिति के तत्वावधान में चल श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का अत्यंत भव्य और मनोरम मंचन किया गया। इस पावन आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्तिभाव से ओतप्रोत माहौल में श्री कृष्ण के बाल जीवन की अद्भुत झलक प्रस्तुत की गई। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने श्रीमद् भागवत महापुराण के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया, जिसमें उनके माखन चोरी, ग्वाल बालों संग खेलकूद जैसे प्रसंगों का वर्णन किया गया।
उन्होंने श्री कृष्ण, बलराम और गोपियों के पात्रों को बड़ी ही सुंदरता और सजीवता से प्रस्तुत किया। भजनों की मधुर प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के आदर्श जीवन और लीलाओं से लोगों को प्रेरणा देना है।कथा में भगवान को छप्पन भोग भी लगाया गया। कार्यक्रम के अंत में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर अंशु शर्मा, पंडित सचिन शर्मा, नितिन गर्ग, मनोज वर्मा, अर्चित गोयल, उज्ज्वल गोयल, सौर अग्रवाल, हनी कंसल, वैभव गोयल सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।