April 16, 2025 4:02 pm

नववर्ष के अवसर पर जेएस कॉलेज में हुआ भव्य कवि सम्मेलन और मुशायरा

109 Views

सिकंदराबाद – शनिवार को नगर के जतन स्वरूप डिग्री कॉलेज में नव वर्ष 2025 के आग़ाज़ होने पर महफिले तहजीबो अदब के शीर्षक से गंगा जमुनी कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन राजमहल बैंक्वेट हाल में किया गया। जिसमें कवियों और शायरों ने अपना कलाम सुना कर खूब तालियां बटोरीं। सर्दी और कोहरे के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आगाज एसडीएम संतोष कुमार एवं कॉलेज के संरक्षक नितिन भटनागर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख शमा रोशन करके किया। इसके पश्चात पंकज तायल ने सरस्वती वंदना और सैयद अली अब्बास नोगावी ने नाते पाक से कवि सम्मेलन मुशायरे का आगाज किया । इस कवि सम्मेलन और मुशायरे में क्षेत्र और देश के जाने-माने कवियों और शायरों जॉनी, फास्टर समर कलीम, अली अब्बास नौगांवी, दौलत राम शर्मा, मुशर्रफ हुसैन महज़र, डॉक्टर आलोक बेजान, डॉक्टर यासमीन मूमल, अमानुल्लाह खालिद, मकसूद जालिब, अनिमेष शर्मा आतिश राजीव कामिल संगीता अहलावत, शकील सिकंदराबादी, दिव्य हँस दीपक, डॉक्टर राही शेदा और ऐंन मीम कौसर आदि ने चार चांद लगाए।

कॉलेज के छात्रों ने भी अपने जोहर दिखाए। कवियों और शायरों ने हास्य, वीर रस, शृंगार और ग़ज़ल जैसी विभिन्न शैलियों में अपनी रचनाओं का पाठ किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुख्य अतिथि एसडीम संतोष कुमार ने समस्त कवि और शायरों को शील्ड और शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया ।कॉलेज के संरक्षक नितिन भटनागर ने मुख्य अतिथि को बुके देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू बुद्धदेव ने की और संचालन कॉलेज के प्रवक्ता डॉ नवीन कुमार और डॉक्टर मोहम्मद फारूक ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान कार्यक्रम में छात्र/छात्राए नगर के प्रबुद्ध जन एवं कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम में कन्वीनर मयंक सक्सैना, दीपक द्विवेदी, डॉक्टर अरविंद चौहान, मुनीब हसन आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। अंत में कॉलेज के संरक्षक नितिन भटनागर ने उपस्थित सभी का आभार जताया।बीएम

Published On

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Comment

Trending

Share Market

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 0 8 4 9 0
Users Today : 1
Users Yesterday : 4