April 16, 2025 10:47 am

सिकंदराबाद में स्थापित हुआ पहला आईबीएफ सेंटर: मातृत्व के सपनों को नई उड़ान

92 Views

सिकंदराबाद – मातृत्व का सपना संजोए उन दंपतियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर, सिकंदराबाद में पहला इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) सेंटर स्थापित किया गया है। अत्याधुनिक तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, और आधुनिक सेवाओं के साथ यह केंद्र मातृत्त्व की समस्या से जूझ रहे दंपतियों को उनकी खुशहाल पारिवारिक जीवन की शुरुआत में मदद करेगा।

नगर के चोला रोड स्थित सिटी कॉन्वेंट स्कूल के पास वरदान वूमेंस केयर एंड फर्टिलिटी सेंटर पर इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) सेंटर की डॉक्टर सोनल अग्रवाल ने बताया की आसपास कोई आईवीएफ सेंटर ना होने के कारण लोगो को नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली जाना पड़ता था लोगो की इन समस्याओं को देखते हुए इस सेंटर की स्थापना नगर में की गई है। इस आईवीएफ सेंटर में आधुनिक उपकरणों और नवीनतम चिकित्सा तकनीकों का उपयोग किया गया है। यहाँ दंपतियों को व्यक्तिगत देखभाल और उपचार योजनाएँ प्रदान की जाएंगी। सेंटर में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) हेतु कई प्रकार की उच्च स्तरीय सेवाएँ उपलब्ध हैं। इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) सेंटर हर दंपति की व्यक्तिगत जरूरतों और चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उपचार योजना तैयार की गयी है। आईवीएफ सेंटर का उद्देश्य है कि प्रजनन उपचार सभी वर्गों के लिए सुलभ और किफायती बने। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सेंटर ने मरीजों के लिए किफायती पैकेज और वित्तीय योजनाएँ भी तैयार की हैं। यह आईवीएफ सेंटर न केवल चिकित्सा का केंद्र है, बल्कि उन लाखों परिवारों की उम्मीदों और सपनों का साकार होने का स्थान भी है, जो मातृत्व और पितृत्व के सुख की राह देख रहे हैं।

Published On

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Comment

Trending

Share Market

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 0 8 4 8 9
Users Today : 0
Users Yesterday : 4