सिकंदराबाद – गुरुवार को नगर के जे एस पी जी कॉलेज में बी.एड. विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के तीसरे दिन छात्रों को आत्मनिर्भरता और जीवन कौशल का गहन प्रशिक्षण दिया गया। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के ट्रेनिंग कमिश्नर सुरेंद्र आर्य ने छात्र-छात्राओं को गांठे बनाने, तंबू निर्माण, योगासन की क्रियाओं, तथा बिना बर्तनों के आग पर प्राकृतिक वातावरण में भोजन बनाने की तकनीकों की विस्तार से जानकारी दी।
सुरेंद्र आर्य ने विद्यार्थियों को जीवन में इन तकनीकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये कौशल न केवल आपातकालीन स्थितियों में सहायक होते हैं बल्कि आत्मविश्वास और समस्या समाधान की क्षमता को भी विकसित करते हैं। प्राचार्या प्रोफेसर स्वप्ना उप्रेती ने कहा, “इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों को नए अनुभव देती हैं और उनकी सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं। यह प्रशिक्षण उन्हें किसी भी परिस्थिति में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेगा।”
महाविद्यालय के संरक्षक नितिन भटनागर ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से छात्रों में जीवन कौशल के साथ-साथ टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। इस मौके पर डॉ गीता शेखावत, अलका चौधरी, वरुण त्यागी, मुनीब, रुचि शर्मा, निधि सारस्वत, डॉ श्वेता शर्मा सहित महाविधालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।