सिकंदराबाद – इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन सुख सरोज होटल में किया गया। इस आयोजन में फूलों की होली खेली गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। भक्तिमय वातावरण में भजनों पर अतिथि जमकर झूमे।
कार्यक्रम में राधा-कृष्ण के रूप में कलाकारों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल रहे, जिन्होंने कहा कि सभी रंगों का जश्न मनाएं आपको मधुर क्षणों, रंगीन यादों और अंतहीन आनंद से भरी हुई होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी, उन्होंने आईआईए के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा का भी विशेष सहयोग रहा, जहां अस्पताल के डॉक्टर्स के द्वारा वहा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में अतिथियों और सहयोगी संस्थानों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने फूलों की होली खेल पर्व की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर आईआईए के डिविजनल सेक्रेटरी नितिन जैन, अध्यक्ष विकास शर्मा, वाइस चेयरमैन आर.बी. वर्मा, सचिव रजत राही, जॉइंट सेक्रेटरी संजय गौड़, कोषाध्यक्ष पी.के. शर्मा समेत सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
