
The Great Indian Kapil Show
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
Movie Review: द ग्रेट इंडियन कपिल शो (एपिसोड 2)
कलाकार
कपिल शर्मा
,
सुनील ग्रोवर
,
कीकू शारदा
,
कृष्णा अभिषेक
,
रोहित शर्मा
और
श्रेयस अय्यर
लेखक
लखबीर सिंह
,
महेश भल्ला
,
अनुगम गोस्वामी
,
अभिषेक भट्ट
,
दिग्विजय सिंह
,
पार्थ चावला
,
डिंपल
,
अंकुश कुमार
और
कलमुद्दीन अंसारी
निर्देशक
कपिल शर्मा
निर्माता
के 9 फिल्म्स
ओटीटी
नेटफ्लिक्स
कपिल शर्मा कभी कॉमेडियन जितने काबिल हुआ करते थे, वह उतने ही करिश्माई कारोबारी अब बन चुके हैं। नेटफ्लिक्स को अपनी ओरिजनल और भाड़े पर ली गई फिल्मों के प्रचार के लिए अरसे से एक ऐसा शो चाहिए था, जिसे वह हिंदी में हर हफ्ते के आखिर में दिखा सकें। तो बीते हफ्ते कपिल शर्मा को फिल्म ‘एनिमल’ के प्रचार में लगाया गया, अगले हफ्ते वह ‘चमकीला’ का प्रचार करने की ड्यूटी पर रहेंगे और इन दोनों एपिसोड के बीच जब कुछ नहीं मिला तो आईपीएल को देखते हुए बना दिया गया एक शो रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के साथ। कोई 50 मिनट के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नौटंकी खूब है, पर कॉमेडी सिरे से गायब है। रोहित शर्मा को देखकर लगता है जैसे उन्हें जबर्दस्ती शो में बिठा दिया गया और चूंकि इस शो का मामला पहले एपिसोड से भी हल्का है तो इस बार कपिल शर्मा भी भेस बदलकर लोगों को हंसाने उतर आए हैं। यकीन नहीं करेंगे, लेकिन एक ही एपिसोड में तीन गेटअप बदलने का सुनील ग्रोवर ने इस एपिसोड में कारनामा किया है और शो मे देखने लायक कुछ है तो वह सुनील ही बचे हैं।