सिकंदराबाद – बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिकंदराबाद में जनसभा को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा|
सोमवार को सिकंदराबाद हाईवे सिरोधन रोड स्थित वेयर हाउस के पास बसपा सुप्रीमो मायावती ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी और बुलंदशहर लोकसभा सीट से प्रत्याशी गिरीश चंद्र जाटव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा कहने के बजाय करने में अधिक विश्वास रखती है। पूर्व में जब प्रदेश में बसपा की सरकारें रहीं हैं तब लोगों के लिए रिकॉर्ड विकास कार्य कराए गए। जबकि कांग्रेस,भाजपा और गठबंधन ने हमेशा वादे किए, लेकिन काम करके नहीं दिखाया है। मायावती ने कहा कि गरीब, किसान, दलित, मजदूरों के लिए काम करने के बजाए उन्हें और गरीब बनाने के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है। इसके चलते अब लोग भाजपा सरकार के जुमले को समझ चुके हैं। जुमलेबाजी और गारंटी काम आने वाली नहीं है| उन्होंने कहा कि यदि देश में उनकी सरकार बनती है तो सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर काम करते हुए गरीबों को आगे बढ़ाया जाएगा।भाजपा सरकार के फ्री राशन पर चुटकी लेते हुए कहा कि गरीबों को थोड़ा सा सामान देकर सरकार ढोल पीट रही है, जबकि बसपा ने हर हाथ को काम देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया था। प्रदेश में सरकार के पास कोई नई योजनाएं नहीं हैं, जेवर एयरपोर्ट समेत अन्य योजनाएं बसपा सरकार की ही देन हैं। बसपा सरकार के कार्यकाल में गौतम बुद्ध नगर का विकास हुआ | इस मौक़े पर कमल राजन, उमशंकर जाटव, अजय पीपिल, नगर अध्यक्ष मोहसीन लाले, गजराज गौतम, संजय मास्टर, समसुद्दीन राईन, मनवीर गुर्जर, हाजी भोलू सहित हज़ारो की संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।