सिकंदराबाद – सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। वहीं कोतवाली पुलिस नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अलर्ट है। एएसपी/ कोतवाली प्रभारी राजकुमार मीणा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सरवर खान ने अपनी टीम व अर्ध सैनिक बल के साथ मिलकर नगर में पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च कोतवाली से प्रारंभ होकर जी0टी0रोड, जेवर तिराहा, कुत्ते की कब्र, पावन कुटीर, पुराना जी0टी रोड से बालाजी मंदिर, सरकारी अस्पताल, शीशे वाली मस्जिद, हनुमान चौक, वैधवाड़ा, चौधरीवाड़ा, कैथ वाली मस्जिद से होते हुए दादरी गेट चौकी से वापस दनकौर तिराहा कोतवाली पर सम्पन्न हुआ। एएसपी राजकुमार मीणा ने पैदल मार्च करते हुए नगरवासियों को सुरक्षा भावना का संदेश दिया। नगर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि कोई भी उपद्रवी उपद्रव ना करे अगर कोई ऐसा करता है तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपका सहयोग करेगी।
