सिकंदराबाद – भारत विकास परिषद संस्कार शाखा व अपना परिवार व सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा रविवार को बड़ा बाजार स्थित जैन मंदिर पर रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया।
रक्त एम्स, नई दिल्ली के ब्लड बैंक द्वारा एकत्रित किया गया। कुल 77 पुरूषों व महिलाओं द्वारा रक्तदान किया गया। एम्स, नई दिल्ली से डॉ अंकित जैन, अर्जुन, विश्वनाथ तिवारी, मुकेश कुमार आदि ने रक्तदाताओं के रक्त की जाँच की। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत को सुधार दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है।खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। इसलिए नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है।जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। रक्तदान के पश्चात रक्तदाताओं को फ्रूटी, बिस्कुट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एम्स द्वारा सभी रक्तदाताओं को ब्लड रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर एस सी गर्ग, आर के गुप्ता, वी एस सक्सेना, जुगल किशोर, नवनीत सिंघल, विभोर गुप्ता एवं अपना परिवार से बृज भूषण गर्ग सकल दिगम्बर जैन समाज से नितिन जैन, पवन जैन उपस्थित रहे।