बुलन्दशहर – लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 04 जून को होने वाली मतगणना को सुव्यवस्थित, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सभी एआरओ सहित मतगणना कराने की व्यवस्था से जुडे़ अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना प्रक्रिया को मा0 आयोग के निर्देशानुसार संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए गए। मतगणना के दौरान समय से चक्रवार परिणाम की घोषणा, सूचनाओं का प्रेषण किन किन प्रारूपों पर किया जाना है उनके बारे में भी जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एआरओ/उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना के लिए प्रातःकाल निर्धारित समय से ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम को खोलने से पूर्व सभी तैयारी करते हुए समय से मतगणना प्रारंभ करायी जाये। मतगणना एजेन्ट बनाये जाने हेतु सभी प्रत्याशियों को सूचित करते हुए टेबलवार एजेन्ट बनाने की कार्यवाही पूर्व से कर ली जाये। मतगणना में लगे सभी कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो जाए। स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को निर्धारित टेबल पर लाने-ले जाने के लिए लगाये जाने वाले कार्मिकों को पहचान के लिए उनकी टेबल संख्या से संबंधित टी-शर्ट बनवायी जाये। मतगणना दिवस से पूर्व कर्मचारियों की रिहर्सल भी करा ली जाए जिससे मतगणना के दिवस किसी प्रकार की परेशानी न हो। मतगणना के दौरान आयोग को जिन प्रपत्रों पर सूचनाओं को भेजा जाना है उन प्रपत्रों के बारे में जानकारी कर ली जाये। सूचना फीडिंग के लिए लगाये जाने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी प्रशिक्षण दिलाया जाये। इंटरनेट सुचारू रूप से चलता रहे इसकी व्यवस्था भी कर ली जाये। मतगणना के दौरान चक्रवार परिणाम की घोषणा समय से उपलब्ध करायी जाये। मतगणना प्रक्रिया को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराने के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाए। बिना पास के कोई भी कर्मचारी न हो इसके लिए कर्मचारियो के ड्यूटी कार्ड जारी कर दिए जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी डॉ0 प्रशान्त कुमार, सहित सभी उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।