बुलन्दशहर – लोक सभा चुनाव-2024 के लिए नवीन मण्डी स्थल बुलन्दशहर में 04 जून को होने वाली मतगणना को सकुशल, पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का रविवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक विश्वमोहन शर्मा, वाई0वी0 प्रसन्ना लक्ष्मी, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेक्षकों को मतगणना प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रत्येक पंडाल में मतगणना हेतु लगाई गई टेबल, ईवीएम मशीनों को लाने-ले जाने के लिए लगाये गये कर्मियों, मतगणना एजेन्टों के प्रवेश द्वार, मीडिया कर्मियों के बैठने हेतु बनाये गये पंडाल के बारे में बताया गया। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन सहित प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रवेश द्वार पर चैकिंग भी करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि गर्मी से बचाव के लिए प्रत्येक पंडाल में पर्याप्त मात्रा में पंखें, कूलर, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना को समय से प्रांरभ कराकर सम्पन्न कराया जायेगा। मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बनाये गये रखने के लिए प्रयाप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राकेश मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।