सिकंदराबाद – पालिका क्षेत्र के मोहल्लों छासियावाडा में नाला बनने के कारण जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
मंगलवार को पालिका क्षेत्र के मोहल्लों छासियावाडा में जलभराव की समस्या से परेशान मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका के विरुद्ध प्रदर्शन किया। उनका कहना है है सड़क और घरों में पानी घुसने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आने जाने में दिक़्क़त हो रही है। गलियों और सड़क में पानी भरा होने से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।
जिसको किसी काम के लिए बाहर जाना होता है वह गंदे पानी से होकर निकलता है। जलभराव होने से संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका बढ़ गई है। पानी सड़क पर जमा होकर सड़ रहा है, जिससे न केवल सांस लेना मुश्किल है बल्कि लोगों की जनजीवन भी प्रभावित है। घरों के बाहर पानी भरा हुआ है और अभी तक उसकी निकासी नहीं की गई है। स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पानी भरा होने से लोगों अपना घरेलू सामान व सब्जी तक नहीं खरीद पा रहे हैं। कुछ लोगों ने पानी के ईंट रखकर रास्ता बनाया है। इतनी समस्या होने के बाबजूद भी नगर पालिका का इस और कोई ध्यान नहीं है।वही इस समस्या को लेकर नगर पालिका के ईओ से बात की तो उन्होंने बताया कि नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण जलभराव की समस्या आ गई है। समुचित व्यवस्था कर भरे हुए पानी को निकाला जा रहा है।